• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

छोटे फ्लैट का इंटीरि‍यर

छोटे फ्लैट का इंटीरि‍यर -
ND
फ्लैट छोटा हो या बड़ा, चाहिए तो सब कुछ, लेकिन यदि आप चाहें तो अपने छोटे से फ्लैट में भी यह सब चीजें आसानी से रख सकती हैं, लेकिन इसके लिए एक पॉपर प्लानिंग की जरूरत है।

भारी दिखने वाले फर्नीचर से बचें, ये कमरे को भरा-भरा लुक देते हैं। फर्नीचर का कद छोटा रखें। सोफा एल शेप में रखें, जिससे बाकी दोनों कोने खाली रहेंगे।

वॉल टू वॉल कार्पेट की जगह सोफे के बीच में कार्पेट बिछाएँ। दीवारों का रंग हल्का रखें। गहरे रंग की दीवारें कमरे की सुन्दरता को बिगाड़ देती हैं।

म्यूजिक सिस्टम, टीवी आदि के लिए हाथ की पहुँच के अन्दर दीवार में शेल्फ बनवाएँ, इससे आपको अलग से स्टैंड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

प्रकाश व्यवस्था ऐसी रखें, जिससे आपके कमरे के महत्वपूर्ण हिस्से, जैसे म्यूजिक सिस्टम, कोने में सजा गुलदान, दीवार पर लगी पेंटिंग इत्यादि हाइलाइट हों।