बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. आप और आपका घर
  4. how to get rid of bathroom insects in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (13:03 IST)

Home Tips: क्या आपके बाथरूम में भी आ रहे हैं बरसाती कीड़े, इन तरीकों से करें इस समस्या का परमानेंट इलाज

इन आसन टिप्स को करें फॉलो, बाथरूम रहेगा हाईजीनिक

how to get rid of bathroom insects in hindi
how to get rid of bathroom insects in hindi

Home Tips: बरसात का मौसम देखने में भले ही सुहावना लगे लेकिन ये कई समस्याएँ भी साथ लाता है। इस मौसम में हरियाली बढ़ जाती है और ऐसे में बरसात में कीड़ों का ख़तरा बढ़ जाता है और छोटे बड़े कीड़े घर में घुसने लगते हैं।  अगर आप भी इन दिनों इस समस्या को झेल रहे हैं तो आज इस आलेख में हम आपको कुछ आसन टिप्स बता रहे हैं। ALSO READ: बाथरूम की सफाई करने के बाद भी नहीं जा रही बदबू तो करें ये काम

इन टिप्स को फॉलो कर कीड़ों से पाएं छुटकारा
ज़्यादातर कीड़े पाइप से गाहों में घुसते हैं।  ऐसे में कई बार बाथरूम में बारिश के कीड़े आने लगते हैं।  अगर आपकी बाथरूम में भी रोजाना बरसात के कीड़े आने लगे हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर उनसे छुटकारा पा सकते हैं।  आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

बाथरूम के लीकेज को ठीक करवाएं
सबसे पहले आपको अपने बाथरूम के लीकेज चेक करना चाहिए।  अगर आपकी बाथरूम में कोई लीकेज भी है, तो उसे बरसात के पहले ही ठीक करवा लेन सही है।  इसके अलावा बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन होना चाहिए।  इससे बाथरूम की नमी बहार निकती रहती है।  अगर बाथरूम में कोई डस्टबिन रखा है, तो उसे वहां से हटा दें या रोजाना डस्टबिन को ठीक से साफ करें।

नीम के पत्तों का करें उपयोग
बाथरूम में अगर कोई खिड़की है, तो उसकी जालियों को अच्छे तरीके से साफ करें।  बरसात के मौसम में खिड़कियों को बंद रखे।  इसके अलावा नीम के पत्तों को पानी में उबालकर इस पानी से बाथरूम में स्प्रे करने से भी कड़े नहीं आते हैं।

लैवेंडर के फूलों से पाएं कीड़ों से छुटकारा
आप बाथरूम के पास लैवेंडर के फूल भी रख सकते हैं। अगर इन उपायों के बाद भी आपकी बाथरूम से कीड़े नहीं जा रहे हैं, तो आप बाजार से कीटनाशक खरीद कर ला सकते हैं और इस पर लिखी जानकारी को पढ़कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा का प्रयोग करें
बेकिंग सोडा से बाथरूम से कीड़ों को भगाने के लिए एक टब में दो मग पानी लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें, फिर इसे बाथरूम के फर्श और दीवारों पर छिड़काव करें।  ऐसा करने से बाथरूम में कीड़े नहीं आते हैं।

विनेगर का करें उपयोग
बाथरूम से कीड़ों को भगाने के लिए विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  उससे भी बाथरूम में कीड़े नहीं आते हैं।  इन सभी आसान उपायों को कर आप बाथरूम में आने वाले कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं।


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 
ये भी पढ़ें
जानिए क्यों कहलाए आचार्य विनोबा भावे भूदान आंदोलन के जनक