जिस मकान में आप निवास कर रहे हैं, उस मकान की सजावट हमेशा वास्तु के हिसाब से करनी चाहिए। ऐसा करने वाला व्यक्ति या गृह स्वामी सदैव प्रसन्न, सुखी व निरोगी रहा है। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने घर की सजावट कर सकते हैं -
मकान के ड्राइंग रूम में फर्नीचर जैसे सोफा, टेबल, चेयर कभी भी पूर्व या उत्तर दीवार की ओर नहीं रखें।
सोफा हमेशा घर की पश्चिमी या दक्षिणी दीवार के सहारे रखें। यदि संभव न हो और सोफा पूर्व या उत्तर दीवार की तरफ ठीक जँचता हो, तो उसे दीवारों से कम से कम 6 ईंच की दूरी पर रखा जाना चाहिए।
ड्राइंग रूम में पूर्व तथा उत्तर दिशा में ज्यादा खाली जगह सुनिश्चित करें।
मकान की सीढ़ियाँ मुख्य द्वार के पास कभी नहीं रखें। न ही जीना घर के मध्य में होना चाहिए। घर में घुसते समय सीढ़ियाँ एकदम ऊपर जाती हुई दिखाई दें, तो यह अशुभ माना जाता है।