• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

जब घर की रौनक बढ़ानी हो...

वामा
ND
त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और शादियों का मौसम बस शुरू होने ही वाला है। ऐसे में अन्य तैयारियों के साथ ही घर को सजाने-सँवारने के बारे में अभी से सोचना शुरू कर देना चाहिए। घर को नया रंग-रूप देने में सबसे अहम रोल अगर किसी चीज का होता है तो वह है रंग-रोगन का। जी हाँ, दीवारों का रंग-रोगन करवा कर आप अपने घर को एकदम नया बना सकते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं घर की बाहरी दीवारों के रंग-रोगन की। घर की बाहरी दीवारों को रंगवाते हुए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह रंग हर तरह के मौसम में बना रहे। घर की बाहरी दीवारों पर कौन-सा रंग करवाना है, यह आपके घर की लोकेशन पर भी निर्भर करता है।

अगर आपका घर रिहायशी इलाके में है और घर के आस-पास खूब पेड़-पौधे हैं तो आप घर की बाहरी दीवारों पर हल्का और सोबर रंग भी करवा सकते हैं लेकिन अगर आपका घर मेन रोड या फैक्ट्री एरिया में है तो ऐसे रंगों का चयन करें जिन धूल-मिट्टी या जनरेटर आदि का धुँआ जमा हुआ न दिखाई दे।