एनएच-एक की मार्केट में हैडलूम विक्रेता संदीप ने बताया कि तकियों की अपेक्षा इन दिनों महिलाएँ कुशन सेट खरीदना पंसद कर रही हैं। कुशन सेट विभिन्न रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध हैं। जोकि 180 सेट से लेकर 450 रुपये की आकर्षक रेंज में उपलब्ध है। इन कुशन की खासियत यह है कि इन्हें ताकियों के साथ पर प्रयोग किया जा सकते हैं। इसके अलावा सोफे की खूबसूरती बढ़ाने में भी कुशन कारगर साबित हो रहे हैं।