• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

चेहरे की ये कशमकश

मारिया कैरे
पॉपदिवा मारिया कैरे जब जवां थी तो अपने चेहरे को लेकर उन्हें कॉम्पलेक्स था और वह भी इतना कि वे अपनी तस्वीरें केवल एक तरफ से ही खिंचवाती थीं।

40 साल की यह स्टार सिंगर स्वीकार करती हैं कि रिकॉर्ड कंपनी में जब उन्हें किसी ने उनके चेहरे की खामी बताई तो इसके बाद वह इसे लेकर बेहद संकोची हो गईं ।

कैरे ने कहा, ‘‘जब मैं 19 साल की थी तब किसी ने मुझसे कहा कि चेहरे का यह भाग तुम्हारे उस भाग से बेहतर है। उस तरफ से तुम भयानक दिखती हो।’’ (भाषा)