- मनोरंजन
» - बॉलीवुड
» - हॉलीवुड से
चेहरे की ये कशमकश
पॉपदिवा मारिया कैरे जब जवां थी तो अपने चेहरे को लेकर उन्हें कॉम्पलेक्स था और वह भी इतना कि वे अपनी तस्वीरें केवल एक तरफ से ही खिंचवाती थीं।40
साल की यह स्टार सिंगर स्वीकार करती हैं कि रिकॉर्ड कंपनी में जब उन्हें किसी ने उनके चेहरे की खामी बताई तो इसके बाद वह इसे लेकर बेहद संकोची हो गईं ।कैरे ने कहा, ‘‘जब मैं 19 साल की थी तब किसी ने मुझसे कहा कि चेहरे का यह भाग तुम्हारे उस भाग से बेहतर है। उस तरफ से तुम भयानक दिखती हो।’’ (भाषा)