• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. 127 ऑवर्स : जिंदगी की जिद
Written By संदीपसिंह सिसोदिया

127 ऑवर्स : जिंदगी की जिद

127 Hours Movie Preview | 127 ऑवर्स : जिंदगी की जिद
PR

127 ऑवर्स, ये नाम है उस फिल्म का जिसे स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्म बनाने वाले और ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक डैनी बॉयल ने बनाया है। 127 घंटे एक सत्य घटना पर आधारित है।

यह कहानी है एक साहसी पर्वतारोही एरन रॉल्स्टन (जेम्स फ्रांको) की। वह एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का दीवाना है, किंतु यही दीवानगी उसे एक ऐसी मुसीबत में डाल देती है जो उसके लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन जाती है।

ग्रेंड कैनियन की वीरान घाटियों के संकरे दर्रों पर साहसिक कारनामे करते हुए एरिक नीचे गिर जाता है और उसके हाथ पर एक भारी चट्टान आ गिरती है। 65 फीट गहरे दर्रे में गिरे एरिक को बचने के लिए पहले बाहर आना होगा, फिर 8 मील लंबा रास्ता पार करना होगा।

PR

अगले पाँच दिन एरिक अपनी जिंदगी के बारे में सोचता है। वह याद करता है दुर्घटना के ठीक पहले मिली दो लड़कियों के बारे में और तय करता है कि इस मुसीबत से वो किसी भी कीमत पर निकलेगा। दर्द से ध्यान बँटाने के लिए अपने परिवार, दोस्तों और प्रेमिका के बारे में सोचते हुए एरिक जिंदगी की जिद पकड़ लेता है।

यह एक बेहद रोमांचक कहानी है और कभी न हार मानने का फलसफा सिखाती है। साथ ही यह भी बताती है कि हम क्या कर सकते हैं जब हमें जिंदगी और मौत में से किसी एक का चुनाव करना हो।