सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

वेब वर्ल्ड की सबसे खतरनाक सेलिब्रेटी हैं एमा वॉटसन

वेब वर्ल्ड की सबसे खतरनाक सेलिब्रेटी हैं एमा वॉटसन -
कंप्यूटर वायरस सुरक्षा फर्म मैकएफी की ‘साइबरस्पेस की सबसे खतरनाक सेलिब्रेटी’ की वार्षिक सूची में ‘हैरी पॉटर’ स्टार एमा वाटसन पहले नंबर पर हैं। 22 वर्षीय एमा ने पिछले वर्ष की नंबर एक हीदी क्लम के स्थान पर कब्जा कर लिया है।

मैकएफी का कहना है, ‘‘एमा वाटसन की नई तस्वीरों को सर्च करते वक्त या उन्हें डाउनलोड करते वक्त 12.6 प्रतिशत से ज्यादा संभावना है कि आप ऐसे लिंक से जुड़ जाएंगे जो ऑनलाइन खतरों से जुड़ा हुआ है। इनमें स्पाइवेयर, स्पैम, ठगी, वायरस और अन्य समस्याएं हैं।’’

दूसरे नंबर पर हैं जेसिका बील और तीसरे स्थान पर हैं न्यू एंट्री ‘हिच’ स्टार इवा मेंडेस।(भाषा)