• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

बेयोंस की फोटोग्राफरों को हिदायत

बेयोंस की फोटोग्राफरों को हिदायत -
पॉपस्टार बेयोंस ने कथित तौर पर फोटोग्राफरों को हिदायत दी है कि वे उनके वर्ल्ड टूर के दौरान उनकी पीछे से तस्वीर न लें क्योंकि उन्हें पसीना बहुत आता है।

आई एम.साशा के अपने टूर में वे लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं। इस दौरान वे जोश से भरे अपने डांस में इस कदर रम जाती हैं कि पसीने से नहा जाती हैं।

यही कारण है कि उन्होंने फोटोग्राफरों को कहा है कि वे उनकी तस्वीरें पीछे से न लेकर कुछ खास कोणों से ही लें।

एक सूत्र ने कहा ‘‘ बेयोंस के कपड़े इतने छोटे होते हैं और उनका डांस इतना जटिल होता है कि पसीना आना स्वाभाविक है।

(भाषा)