• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. कथा-सागर
Written By ND

राक्षस

लघु कथा

राक्षस -
- हेमराज प्रजापति 'अकेला'
ND
क्लास में नन्हे-मुन्नो बच्चों का पहला दिन था। बच्चे शोर मचा रहे थे। शिक्षिका ने कमरे में आकर पहले सबको चुप कराया फिर कहा, 'आज तुम सबकी क्लास का पहला दिन है। पढ़ाई से पहले मैं तुम सबसे परिचय करना चाहूँगी।' इसके बाद शिक्षिका ने सामने बैठे एक लड़के से पूछा, 'तुम्हारा नाम क्या है?'

'सोनू', लड़के ने बताया।

'तुम्हारे पिता का नाम?'

'राक्षस'

सुनकर सभी बच्चे हँस पड़े। शिक्षिका ने पूछा, 'तुम्हारे पिता को राक्षस कौन कहता है?'

'मम्मी कहती है।'

'तुम्हारे पिता क्या करते हैं?'

'मेरी मम्मी को मारते हैं।'