मंगलवार, 20 जनवरी 2026
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
  6. प्रेम
Written By WD

प्रेम

- शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल

काव्य संसार
FILE

प्रेम सिर्फ प्रेम नहीं होता
वह होता है

धान का पका खेत
खेत सिर्फ खेत नहीं होता

उसमें होती हैं किसान की आंखें
आंखों में पानी होता है

जिसे सूरज गर्म करता है
हवा उड़ाती है भाप बनाकर उसे

पानी सिर्फ पानी नहीं होता
पानी के न होने पर धरती बंजर हो जाती है

प्रेम सिर्फ प्रेम नहीं होता।