शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Hindi poem
Written By

हिन्दी कविता : बाएं हाथ का खेल

हिन्दी कविता : बांए हाथ का खेल  आसान जिंदगी को मुश्किल में डालना मानो बांए हाथ का खेल है दिखाना  जले पर नमक छिड़क कर उकसाना आग में घी डालकर और भड़काना  चिल्ला कर आसमान सिर पर उठाना आमने-सामने लड़ने की चुनौती देना  जीती हुई बाजी हार कर शोक मनाना चिड़ि‍या के खेत चुगने पर आंसू बहाना  दूसरे की किस्मत लिखने का फैसला करना अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारना  जिस डाल पर बैठे उसे ही काट डालना सोने के अंडे की चाह में मुर्गी हलाल करना  गंजे के सिर पर बाल उगाने की कोशिश करना सरपट दौड़ती जिंदगी को पटरी से उतारना  आसान जिंदगी को मुश्किल में डालना मानो बांए हाथ का खेल है दिखाना   hindi poem
पंकज सिंह
आसान जिंदगी को मुश्किल में डालना
मानो बांए हाथ का खेल है दिखाना
 
जले पर नमक छिड़क कर उकसाना
आग में घी डालकर और भड़काना
 
चिल्ला कर आसमान सिर पर उठाना
आमने-सामने लड़ने की चुनौती देना
 
जीती हुई बाजी हार कर शोक मनाना
चिड़ि‍या के खेत चुगने पर आंसू बहाना
 
दूसरे की किस्मत लिखने का फैसला करना
अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारना
 
जिस डाल पर बैठे उसे ही काट डालना
सोने के अंडे की चाह में मुर्गी हलाल करना
 
गंजे के सिर पर बाल उगाने की कोशिश करना
सरपट दौड़ती जिंदगी को पटरी से उतारना
 
आसान जिंदगी को मुश्किल में डालना
मानो बांए हाथ का खेल है दिखाना