गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. साहित्य आलेख
  4. Prestigious Saptparni Award for Sandeep Rashinkar
Written By

इंदौर के चर्चित चित्रकार संदीप राशिनकर को मिला सप्तपर्णी सम्मान

इंदौर के चर्चित चित्रकार संदीप राशिनकर को मिला सप्तपर्णी सम्मान - Prestigious Saptparni Award for Sandeep Rashinkar
Sandeep Rashinkar
 
इंदौर। कला में अपने नवाचारों से देश भर में चर्चित शहर के चित्रकार संदीप राशिनकर को भोपाल में प्रतिष्ठित सप्तपर्णी सम्मान से सम्मानित किया गया।
 
भोपाल के मायाराम सुरजन स्मृति भवन में आयोजित मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के तीन दिवसीय सुरजन स्मृति मध्यप्रदेश साहित्योत्सव के अंतर्गत उन्हें यह सम्मान साहित्य को समर्पित रूपांकन के लिए दिया गया। ज्ञान्तव्य है कि प्रतिष्ठित पत्रिका प्रेरणा के सम्पादक अरुण तिवारी द्वारा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला तिवारी की स्मृति में यह सम्मान दिया जाता है। 
 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. न्यायाधीश विवेक अग्रवाल व अध्यक्ष ख्यातिलब्ध चिंतक एवं आलोचक डॉ. विजय बहादुर सिंह व बलराम गुमाश्ता द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। प्रदेशभर से आए रचनाकारों व सुधि श्रोताओं की उपस्थिति वाले इस गरिमामयी कार्यक्रम का सुचारू संचालन सम्मेलन के प्रो. विजय कुमार अग्रवाल व आभार प्रदर्शन सम्मेलन के अध्यक्ष पलाश सुरजन ने किया। 
 
ये भी पढ़ें
रूप चतुर्दशी के 10 घरेलू पारंपरिक उबटन, चेहरा चमकेगा, रूप दमकेगा