शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. साहित्य आलेख
  4. Jangal city book launch
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मार्च 2021 (14:51 IST)

Book launch: 'जंगल सिटी' का एनएसडी में विमोचन

Book launch: 'जंगल सिटी' का एनएसडी में विमोचन - Jangal city book launch
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,(एनएसडी) नई दिल्ली में 8 मार्च को नाटक-'जंगल सिटी' का विमोचन किया गया। विमोचन एक्ज़ीक्युटिव डायरेक्टर सुरेश शर्मा के हाथों सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के एजुकेशनल डीन अभिलाष पिल्लई और रजिस्ट्रार पीके मोहंती मौजूद थे। इस संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद सुरेश शर्मा ने कहा, लॉकडाउन में प्राणियों को बहुत सी मुसीबतों को सामना करना पड़ा। ऐसी खबरें भी आती रहीं। इस दृष्टि से नाटक का कथ्य दिलचस्पी जगाने वाला है। मैं इस काम के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

अभिलाष पिल्लई ने कहा, उन्हें इस लेखन के बाद इस नाटक को पढ़ने का मौका मिला है। यह नाटक न सिर्फ प्राणियों के प्रति सम्वेदना जगाता है बल्कि रंगमंच पर प्रयोग के नज़रिये से भी आश्वस्त करता है। मोहंती ने महात्मा गांधी के बचपन पर लिखे नाटक- 'मोनिया दि ग्रेट' की प्रशंसा की।

उन्होंने इसके एनएसडी में हुए सफल मंचनों को निर्देशक हफ़ीज़ खान के साथ याद किया। साथ ही बच्चों के लिये निरन्तर रचनात्मक लेखन की प्रशंसा की।

अंत मे लेखक शकील अख़्तर ने एनएसडी के तीनो प्रमुख दिग्गजों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, सभी के सहयोग और प्रेरणा से वे अपना विनम्र प्रयास जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें
भांग का नशा उतारने के 5 अचूक उपाय