बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. art n heart painting exhibition
Written By

गोविंदा आला रे, कला प्रदर्शनी में कान्हा के रूपों ने मन मोहा

गोविंदा आला रे, कला प्रदर्शनी में कान्हा के रूपों ने मन मोहा - art n heart painting exhibition
आर्ट एन हार्ट गैलेरी की श्रीकृष्ण पेंटिंग सीरिज 
 
सात दिवसीय पेंटिंग कला प्रदर्शनी का आयोजन
 
ऑर्बिट मॉल स्थित 'आर्ट एन हार्ट गैलेरी' इंदौर में श्रीकृष्ण की अफोर्डेबल पेंटिंग की श्रृंखला प्रस्तुत की गई है। इसमें पेंटिंग्स की कीमत 999 से 4,999 रखी गई है। इसका उद्देश्य शहर में कला का विस्तार किया जाना है जिससे कि अधिक से अधिक लोगों तक कलाकारों की कला पहुंच सके।
 
प्रथम कड़ी में जन्माष्टमी के अवसर पर 'गोविंदा आला रे' नाम से 7 दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन (10 से 16 अगस्त तक) किया गया है।  

 
'आर्ट एन हार्ट गैलेरी' के डायरेक्टर अनुपम वैद एवं प्रदीप कनिक के अनुसार इस प्रदर्शनी में 28 कलाकारों की 35 से अधिक अफोर्डेबल कृतियां प्रदर्शित की गई हैं। 10 अगस्त की शाम 6 बजे सभी कलाकारों ने दीप जलाकर इस अभियान की शुरुआत की। 'आर्ट एन हार्ट गैलेरी' में यह प्रदर्शनी 16 अगस्त तक दोपहर 2 से रात 8 बजे तक नि:शुल्क खुली है। 
 
इस प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकार भाग ले रहे हैं। इसमें सभी ने कृष्ण की मनमोहक छवियों को अपने-अपने अंदाज में रचा है। इसी के साथ कृष्ण के प्रतीकों को भी अपनी कला में रचा है। इसमें नवोदित व वरिष्ठ कलाकार एक मंच पर अपने चित्र प्रदर्शित कर रहे हैं। इसमें सभी ने अलग-अलग माध्यमों से कृतियां रची हैं, जैसे ऑइल ऑन कैनवास, एक्रेलिक ऑन कैनवास, वॉटर कलर ऑन पेपर, फाइबर आदि। इसमें ललित कला संस्थान के कुछ विद्यार्थी भी हिस्सा ले रहे हैं।
 
शामिल होने वाले 28 कलाकारों वरिष्‍ठ एवं नवोदित कलाकारों के नाम चन्द्रशेखर शर्मा, डॉ. सुधा वर्मा, अजय पुन्यासी, कैलाश चन्द्र शर्मा, शुभा वैद्य, मंशा प्रदीप, माधुरी गोले, निवेदिता शुक्ला, अमिता पंचाल, सोनल तिवारी, नीलेश यादव, डॉ. लीना मिश्रा, दीपाली मूंदड़ा, आरसी मालवीय, डॉ. सुरेन्द्र कुमावत, डॉ. अश्विनी डाश, रितिका चतुर्वेदी, प्रदीप कनिक, दीक्षा कालरा, हितांशी अग्रवाल, संजय लाहोरी, दीपिका कोल्टे, प्रांशु पार, जूली व्यास, दीपक जारवाल, मिहिर यादव, मृत्युंजय पुन्यासी एवं रिदम शुक्ला आदि हैं।
 
कृष्णा के रूपों पर आधारित इस प्रदर्शनी में सबसे नन्ही चित्रकार 12 वर्षीय रिदम शुक्ला हैं जिन्होंने कृष्ण की छवि को बहुत ही संजीदगी से कैनवास पर रचा है। 
 
अफोर्डेबल कृष्णा आर्ट प्रदर्शन आर्ट एन हार्ट गैलेरी, 205, ऑर्बिट मॉल, एबी रोड, इंदौर  में 16 अगस्त तक कला प्रेमियों के लिए 8 बजे तक नि:शुल्क खुली रहेगी।