- मनोरंजन
» - गुदगुदी
» - चुटकुले
- समझदारी !
समझदारी !
डैडी (पुत्र से)- तुम फिजिक्स में कमजोर थे यह बात तो मैं मानता हूँ। लेकिन तुम फिजिक्स ही नहीं बाकी सारे सबजेक्ट्स में भी फेल हो गए हो! पुत्र- डैडी! मुझे लग ही रहा था कि मैं इस बार फिजिक्स में अटक जाएँगा! तो फिर बाकी सारे सबजेक्ट्स पढ़कर अपनी ऊर्जा बेकार करना कहाँ की समझदारी होती?