सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. pati patni Jokes
Written By

हंस हंस कर थक जाएंगे जोक पढ़कर: पत्नी की दैवीय शक्ति

jokes
एक पति ने अपने गुरु से पूछा- स्वामी जी,
पिछले कुछ समय से एक चमत्कारिक घटना घट रही है।
.....
आधी रात को जब मेरी नींद खुलती है, तो देखता हूं कि
मेरी पत्नी सिर तक चादर से ढंक कर सोई रहती है
और एक प्रकाश पुंज उसके सिर के पास फैला रहता है।
.....
क्या मेरी पत्नी के पास कोई दैवीय शक्ति है...?
.....
गुरु जी- बेटा अपनी बुद्धि लगाओ,
तुम्हारी पत्नी चादर के अंदर तुम्हारा मोबाइल चेक कर रही होगी।
.....
दैवीय शक्ति के चक्कर में ना पड़कर, जल्दी से अपने मोबाइल का
पासवर्ड बदल दो नहीं, तो भविष्य में तलाक के योग बन जाएंगे...।