करवा चौथ का लेटेस्ट चुटकुला : बेचारे पतियों को न्याय चाहिए
रमन- यार चमन, हम पति बेचारे
साल के 365 दिन,
पत्नी का मुंह देख कर खाना खाते है,
तो उसमें कोई खास बात नहीं होती है...
लेकिन
जब पत्नी एक दिन
पति का मुंह देखकर खाना खा लेती है
तो साला यह त्योहार बन जाता है...।
चमन बोला, हा यार तुम बिलकुल
सही कह रहे हो...
हमें कोर्ट में जाकर
न्याय मांगना चाहिए।
हा...हा...हा...
करवा चौथ की शुभकामनाएं...