शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes
Written By

बहुत बदतमीज तोता है : चटपटा चुटकुला

बहुत बदतमीज तोता है : चटपटा चुटकुला - funny jokes
एक बार एक लड़की बोलने वाला तोता खरीदने गई।
दुकान में एक तोते से उसने पूछा - मैं कैसी लगती हूं?
तोता बोला - एकदम आवारा!
 
लड़की नाराज होकर दुकानदार से बोली- आपका यह तोता तो बहुत बदतमीज है!
 
दुकानदार ने तोते को पकड़कर पानी में डुबाया और पूछा- आगे से गाली देगा?
तोता- नहीं!
 
दुकानदार ने लड़की से कहा- आप फिर से बात करके देखिए…
लड़की- अगर मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी आए तो तुम क्या सोचोगे?
तोता- तुम्हारा पति होगा।
 
लड़की- गुड...! और अगर दो आदमी आएं तो?
तोता- तुम्हारा पति और देवर होंगे।
 
लड़की- अगर तीन आदमी आएं तो…?
तोता बोला - तुम्हारा पति, देवर और भाई।
 
लड़की- वैरी गुड…! अगर चार आदमी आ गए तो….?
अब तोता (दुकानदार से)- पानी का कटोरा ले आओ…, मैंने पहले ही कहा था कि यह आवारा है….!
ये भी पढ़ें
प्रभास की फिल्म राधेश्याम की भी रिलीज टली, जर्सी आरआरआर और पृथ्वीराज पहले ही बढ़ चुकी हैं आगे