मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. पुस्तक-समीक्षा
  4. Soz Aur Saaz Ka Afsaana
Written By

अख़्तरी बाई के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘अख़्तरी : सोज़ और साज़ का अफ़साना’ का लोकार्पण

अख़्तरी बाई के जीवन पर आधारित पुस्तक  ‘अख़्तरी : सोज़ और साज़ का अफ़साना’ का लोकार्पण - Soz Aur Saaz Ka Afsaana
ज़ी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वाणी प्रकाशन से प्रकाशित हिन्दी के कवि, संपादक और संगीत अध्येता यतीन्द्र मिश्र द्वारा संपादित बेग़म अख़्तर, अख़्तरी बाई के जीवन और संगीत पर आधारित पुस्तक ‘अख़्तरी : सोज़ और साज़ का अफ़साना’का लोकार्पण किया गया। यह किताब अख़्तरी बाई फैज़ाबादी की 105वीं जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में संपादित और प्रकाशित की गई है।
 
कार्यक्रम की शुरुआत में वाणी प्रकाशन की प्रबंध निदेशक अदिति माहेश्वरी-गोयल द्वारा सभी अतिथियों को मंच पर बुलाते हुए‘अख़्तरी : सोज़ और साज़ का अफ़साना’पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
 
लोकार्पण व परिचर्चा में शास्त्रीय गायिका विद्या शाह, कला विशेषज्ञ अलका पाण्डेय, वाणी त्रिपाठी टिक्कू, पूर्व राज्यसभा सदस्य व लेखक पवन के. वर्मा, और वाणी प्रकाशन के प्रबन्ध निदेशक अरुण माहेश्वरी का सानिध्य रहा।
ये भी पढ़ें
ठंड में क्यों खाने चाहिए भीगे बादाम? जानिए कारण और 5 फायदे