• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. आहार
  4. Seeds Benefits for men
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (09:23 IST)

25 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों के लिए super food हैं ये सीड्स, जानें नियमित खाने के फायदे

25 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों के लिए super food हैं ये सीड्स, जानें नियमित खाने के फायदे - Seeds Benefits for men
Seeds Benefits for men

Seeds Benefits for men: 25 की उम्र के बाद पुरुषों की सेहत पर खास ध्यान देना जरूरी हो जाता है। खराब जीवनशैली, तनाव और अनहेल्दी डाइट से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रजनन क्षमता, बालों का झड़ना और हृदय संबंधी समस्याओं को रोकने के लिए सही पोषण जरूरी है। इसमें कुछ खास सीड्स मददगार हो सकते हैं।

जरूरी सीड्स जो हर पुरुष को खाने चाहिए

1. अलसी के बीज (Flax Seeds)
फायदे:
अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड और लिग्नान से भरपूर होते हैं। ये शुक्राणुओं की गुणवत्ता सुधारने और हृदय स्वास्थ्य बढ़ाने में मदद करते हैं।
कैसे खाएं:
रोजाना खाने से पहले या सुबह के समय एक चम्मच अलसी के बीज का सेवन करें। इन्हें सलाद, स्मूदी या दही में भी डाल सकते हैं।

2. अलिव बीज (Halim Seeds)
फायदे:
अलिव बीज आयरन से भरपूर होते हैं, जो शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर करते हैं। ये बालों की ग्रोथ में भी मददगार हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं।
कैसे खाएं:
एक चम्मच अलिव बीज को रातभर भिगोकर रखें और सुबह दूध के साथ सेवन करें।

3. चिया सीड्स (Chia Seeds)
फायदे:
चिया सीड्स फाइबर और ओमेगा-3 से भरपूर होते हैं। ये वजन नियंत्रित करने, कोलेस्ट्रॉल घटाने और दिमागी कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं।
कैसे खाएं:
चिया सीड्स को पानी में 45 मिनट तक भिगोकर रखें। इसे स्मूदी या दही के साथ मिलाकर खाएं।

सीड्स का सेवन क्यों जरूरी है?
प्रजनन स्वास्थ्य: अलसी के बीज शुक्राणुओं की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करते हैं।
बालों की सेहत: अलिव बीज बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और झड़ने से रोकते हैं।
हृदय स्वास्थ्य: चिया सीड्स कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित कर हृदय को स्वस्थ रखते हैं।
 
नियमित सेवन से मिलते हैं ये फायदे
  • वजन नियंत्रण
  • इम्यूनिटी बूस्ट
  • हड्डियों की मजबूती
  • हार्मोनल संतुलन
25 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों के लिए अलसी, अलिव और चिया सीड्स का सेवन बेहद फायदेमंद है। इन्हें डाइट में शामिल कर प्रजनन स्वास्थ्य, हृदय और बालों की सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है। नियमित और सीमित मात्रा में इनका सेवन करें और स्वस्थ जीवन का आनंद लें।


 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 
ये भी पढ़ें
एक्सरसाइज के बाद ये 3 गलतियां पड़ सकती हैं सेहत पर भारी, एक्सपर्ट से जानें सही उपाय