रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Single Status Is More Satisfying Than Relationship
Written By

अकेले रहने वाले लोग होते हैं ज्यादा संतुष्ट, अध्ययन में हुआ खुलासा

अकेले रहने वाले लोग होते हैं ज्यादा संतुष्ट, अध्ययन में हुआ खुलासा - Single Status Is More Satisfying Than Relationship
आम तौर पर यह माना जाता है कि जिंदगी में किसी विशेष का साथ होना बेहद जरूरी है, ताकि दुख-सुख को बांटकर जीवन को आ सान बनाया जा सके। साथ ही यह कहना भी बेहद आम हो चला है कि अकेले जिंदग गुजारना आसान नहीं होता। लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन ने इन सभी बातों को दरकिनार कर दिया है।
 
जी हां, इस अध्ययन के अनुसार अकेले रहने वाले लोग, कपल्स की तुलना में अधिक संतुष्ट होते हैं। इतना ही नहीं कपल्स के मुकाबले अकेले रहने वाले लोगों का जीवन ज्यादा आसान भी होता है। 
 
लंगे वक्त तक किए गए इस अध्ययन में 40 से 85 साल तक के लोगों को शामिल किया गया था। और अंत में जो परिणाम निकलकर आए, वह हमारी धारणाओं से बिल्कुल विपरीत हैं।
 
दरअसल इस स्टडी में यह पाया गया कि कपल्स में शुरुआती वक्त जरूर रोमेंटिक या आनंदपूर्ण रहा हो, लेकिन वक्त गुजरने के साथ-साथ रिश्तों की अहमियत के साथ-साथ आनंद भी कम होता है। वे लोग अपने जीवन से कम संतुष्ट नजर आए, बजाए सिंगल लोगों के।
 
इस स्टडी में यह भी पाया गया कि शुरुआती दौर में भले ही अकेले रहना मुश्किल हो, लेकिन आगामी जीवन में सिंगल स्टेटस रहना ही सबसे ज्यादा आसान होता है, बजाए किसी रिश्ते के साथ रहने के।
 
इसके अलावा यह भी पाया गया कि रिलेशनशिप में लंबे समय से रह रहे लोगों की तुलना में सिंगल्स ज्यादा आत्मविश्वासी एवं सहनशील होते हैं। ऐसे लोग मानसिक रूप में ज्यादा मजबूत भी होते हैं।
ये भी पढ़ें
महाराणा प्रताप, जिनकी मौत की खबर सुनकर अकबर भी रोया था