गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ishaan khatter shares janhvi kapoor s photo on instagram
Written By

क्या ईशान कर रहे हैं जाह्नवी को डेट, शेयर की तस्वीर

क्या ईशान कर रहे हैं जाह्नवी को डेट, शेयर की तस्वीर - ishaan khatter shares janhvi kapoor s photo on instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म धडक से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से ही चर्चा में बनी रहती हैं। पहली फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही ऐसी खबरें आती रही हैं कि वो अपने को स्टार ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं। दोनों साथ में खूब समय‍ बिताते नजर आते रहते हैं। 
 
ईशान और जाह्नवी एक ही जिम में साथ में वर्कआउट भी करते हैं। हाल ही में ईशान ने जाह्नवी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिससे इनके अफेयर की खबरों को और बल मिल गया है। ईशान ने जाह्नवी के क्लोज शॉट वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, तुम फोटोबॉम्ब क्यों हो? मैं तो खुले आसमान की अच्छी तस्वीर लेना चाहता था।
 
ईशान के इस पोस्ट के बाद फैन्स ने कहना शुरू कर दिया कि ये दोनों ही ऐक्टर्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया कि कह क्यों नहीं देते की तुम उससे प्यार करते हो। वहीं, कुछ ने लिखा जरूर तुम दोनों डेट कर रहे हों।
 
हाल ही में जाह्नवी ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में ईशान खट्टर को अपना अच्छा दोस्त बताया था। वहीं, अर्जुन कपूर ने यह बात कही थी कि ईशान हर समय जाह्नवी के आस-पास रहते हैं।