रणवीर सिंह की हल्दी सेरेमनी के फोटो अब आए सामने
बॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी के फोटो के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक दीपवीर की शादी की बहुत कम तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयी
हैं।
हाल ही बॉलीवुड की मशहुर कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की हल्दी रस्म के फोटो शेयर किए हैं। तस्वीरों में शानू रणवीर के साथ नजर आ रही हैं। शानू ने रणवीर को फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में कास्ट किया था।
शानू ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'बैंड बाजा बारात' से बैंड बाजा बारात तक... लड़के से एक शानदार आदमी बनने का तुम्हारा बेहतरीन सफर मैंने देखा है। तुम जो थे, अभी जो हो, और आने वाले समय में जो बनने वाले हो मुझे उसपर गर्व है। तुम एक जिम्मेदार इंसान हो जो अपने शब्दों से प्यार करता है और उन्हें जीता है।
शानू ने लिखा कि भगवान तुम दोनों को साथ में हमेशा खुश रखे! रेनो मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं दीपिका से अच्छा जीवनसाथी मैं तुम्हारे लिए सोच भी नहीं सकती। तुम्हें तुम्हारी जिंगदी का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिल गया है। खुश रहो। तुम दोनों को मेरा प्यार।
तस्वीरों में शानू रणवीर के साथ मस्तीभरे अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। दोनों ही इनमें काफी खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।
(Photo- Instagram)