भीषण गर्मी की वजह क्या है?
भीषण गर्मी की प्रमुख वजह ये है कि इन दोनों महीनों में होने वाली थोड़ी-बहुत बारिश या बिजली गिरने और ओले गिरने के वाक़ये नदारद रहे हैं। दूसरा,देश के पश्चिमी हिस्से से चलने वाले हवाएं जब दक्षिणी और मध्य भारत की हवाओं से टकराती हैं तो मौसम ख़राब होता है यानी बारिश और तूफ़ान आते हैं। इस बार ये भी बहुत कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मार्च और अप्रैल में तेज़ गर्म हवाएं चलना असामान्य माना जा सकता है, वहीं मई के महीने में आकाश से भीषण आग बरसना भी चिंताजनक है। अगर कार्बन उत्सर्जन को वातावरण से घटाया नहीं गया तो जलवायु परिवर्तन के कारण ये हीटवेव मौसम चक्र का सामान्य हिस्सा बन सकती हैं।