World First Aid Day : जानिए, कैसा हो आपका 'फर्स्ट एड बॉक्स'?
14 सितंबर को 'वर्ल्ड फर्स्ट ऐड डे' मनाया जाता है, इसे मनाने का उद्देश्य है 'फर्स्ट एड बॉक्स' की अहमियत के प्रति लोगों को जागरूक करना। कई बार दुर्घटना के तुरंत बाद, सही समय पर दिया गया 'फर्स्ट एड' लोगों की जिदंगी बचाने में अहम भूमिका निभाता है। आइए, हम जानते हैं कि आपके 'फर्स्ट एड बॉक्स' में कौन सी सामग्री जरूर होनी चाहिए -