रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. vishva uchch raktchap divas
Written By

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस : High Blood Pressure के मरीज हैं तो जानिए क्या खाएं, क्या नहीं?

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस : High Blood Pressure के मरीज हैं तो जानिए क्या खाएं, क्या नहीं? - vishva uchch raktchap divas
बुधवार, 17 मई 2023 को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस/ वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जा रहा है। यदि आप हाई ब्लडप्रेशर/ उच्च रक्तचाप/ हाइपरटेंशन (High Blood Pressure) के मरीज हैं, तो आपको अपने खान-पान में बदलाव की आवश्यकता है। 
 
हाई ब्लडप्रेशर होने पर किस तरह का खान-पान अपनाएं और आपकी दिनचर्या कैसी हो, जिन्हें अपनाकर आप हाई ब्लडप्रेशर की समस्याओं को कम कर सकते हैं।

इस बारे में हम आपको इस लेख में बता रहे हैं 10 खास टिप्स- 
 
1 भोजन में फलों और सब्ज‍ियों का जितना हो सके ज्यादा प्रयोग करें, इसके अलावा लहसुन, प्याज, साबुत अनाज व सोयाबीन का प्रयोग अधिक करें।
 
2 हाई ब्लडप्रेशर या उच्च रक्तचाप की समस्या होने पर, अधिक मात्रा में भोजन न करें। इसके अलावा गरिष्ठ अर्थात तैलीय व मसालेदार भोजन से दूरी बनाएं।
 
3 नमक का सेवन जितना हो सके कम ही कर करें। ध्यान रखें कि भोजन में पोटेशि‍यम की मात्रा अधि‍क, और सोडि‍यम की मात्रा कम होनी चाहिए। 
 
4 डेयरी उत्पाद, चीनी, रिफाइंड खाद्य पदार्थ, तली-भुनी चीजें और जंक फूड से हमेशा बचकर रहें। इनका सेवन आपके लिए ठीक नहीं होगा।
 
5 चाय और कॉफी का सेवन कम ही करें, क्योंकि इनमें उपस्थि‍त कैफीन आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसके अलावा दिनभर में कम से कम 10 से 12 गि‍लास पानी जरूर पिएं। 
 
6 कम मात्रा में ही सही, लेकिन बाजरा, ज्वार, मूंग व अंकुरित दालों को सेवन जरूर करें और भोजन में सोयाबीन के तेल का उपयोग करना आपके लिए बेहतर होगा। 
 
7 फलों में मौसंबी, अंगूर, अनार, पपीता, सेब, संतरा, अमरूद, अनानास का प्रयोग आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा छाछ, बगैर मलाई का दूध भी आपके लिए लाभदायक होगा।
 
8 लौकी, तोरई, परवल, सहजना, कद्दू, टिंडे आदि अन्य सब्जि‍यों का प्रयोग अधि‍क करें और इनके साथ नींबू और पुदीना को भी अपने भोजन में अनिवार्य तौर पर शामिल करें।
 
9 बादाम, मुनक्का, अजवायन व अदरक का सेवन आपके लिए लाभप्रद हो सकता है। इसके अलावा आप घी, गुड़, चीनी, शहद व मुरब्बा आदि का सेवन भी कर सकते हैं। 
 
10 अपने भोजन में पालक, गोभी, बथुआ जैसी हरी व पत्तेदार सब्ज‍ियों को शामिल करें। यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक साबित होंगी। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
Healthy Food
ये भी पढ़ें
क्या है OMAD डाइट? वज़न होता है तेज़ी से कम