रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Skipping Breakfast
Written By WD Feature Desk

Breakfast Skip करने से हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां

नाश्ता न करने से शरीर में पनपती हैं ये बीमारियां, हो जाएं सावधान!

Breakfast Skip करने से हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां - Skipping Breakfast
skipping breakfast
  • ब्रेकफास्ट न करने से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।
  • ब्रेकफास्ट नहीं करने से आपका वजन बढ़ने की संभावना होती है।
  • ब्रेकफास्ट नहीं करने से शरीर के मेटाबॉलिज्म को नुकसान पहुंचता है।
  • नाश्ता न करने से आपकी मेंटल हेल्थ भी प्रभावित होती है।
  • ब्रेकफास्ट नहीं करने से मुंह में सलाइवा कम मात्रा में बनने लगता है।
Breakfast Skipping Effects : आज की बिजी लाइफस्टाइल में हम अक्सर नाश्ता करना भूल जाते हैं और खाली पेट अपने दिनचर्या में व्यस्त हो जाते हैं। नाश्ता न करने (breakfast skip) के कारण आपने घर में कई बार डांट भी खाई होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि नाश्ता छोड़ना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।

कहा जाता है कि नाश्ता राजाओं की तरह करना चाहिए क्योंकि नाश्ता आपके पुरे दिन का सबसे ज़रूरी भोजन होता है। रात को खाने के बाद आप 7-8 घंटे बिना खाए रहते हैं। ऐसे में आपके शरीर को ज़रूरी पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है। 
 
सही समय पर नाश्ता न करने से या नाश्ता स्किप करने से आपके शरीर में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। कई रिसर्च में यह पाया गया है कि जो लोग नाश्ता छोड़ते हैं उन्हें गंभीर बीमारियां होने की संभावना अधिक होती है। आइए जानते हैं breakfast skip karne ke nuksan...
 
1. डायबिटीज : एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रेकफास्ट न करने से महिलाओं में टाइप-2 डायबिटीज होने की संभावना 20 फीसदी ज्यादा हो जाती है। साथ ही पुरुषों में भी नाश्ता न करने से डायबिटीज की संभावना बढ़ जाती है। नाश्ता छोड़ने से आपके खून में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ती है जिससे डायबिटीज की समस्या होने लगती है। ALSO READ: Diabetes Symptoms: त्वचा पर दिखने लगते हैं डायबिटीज के ये 5 संकेत
skipping breakfast
2. वजन बढ़ना : यह धारणा बिलकुल गलत है कि एक टाइम कम खाने से यानी कि ब्रेकफास्ट नहीं करने से आपका वजन नियंत्रित हो जाएगा। एक स्टडी में साबित हो चुका है कि जो लोग ब्रेकफास्ट स्किप करते हैं वे लंच और डिनर में ज्यादा खाते हैं। साथ ही सही ढंग से नाश्ता न करने से वज़न और अधिक बढ़ने की संभावना होती है। ज़रूरी है कि नाश्ते में हेल्दी चीज़ों का सेवन किए जाए जिससे शरीर को ज़रूरी पोषक तत्व मिल सकें। ALSO READ: Weight Loss Tips: नींद में भी घटा सकते हैं वजन, जानें 5 आसान उपाय
 
3. मेटाबॉलिज्म पर असर : ब्रेकफास्ट नहीं करने से शरीर के मेटाबॉलिज्म को नुकसान पहुंचता है। यदि आप लंबे समय तक कुछ नहीं खाते तो इससे शरीर की कैलोरी बर्न करने की क्षमता प्रभावित होती है। मेटाबोलिज्म को बढ़ाने के लिए नाश्ते में विटामिन C, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट जैसे तमाम तरह के पोषक तत्व लेना ज़रूरी है। 
 
4. मेंटल हेल्थ प्रभावित : जो लोग ब्रेकफास्ट नहीं करते और ज्यादा देर तक भूखे रहते हैं उन्हें दूसरे लोगों की तुलना में अधिक गुस्सा आने लगता है। ऐसे लोगों को अक्सर मूड खराब रहने, चक्कर आने और सिर दर्द की शिकायत होती है। ऐसे में नाश्ता न करने से न सिर्फ आपकी फिजिकल बल्कि मेंटल हेल्थ भी प्रभावित होती है। नाश्ता छोड़ने से स्ट्रेस और एंग्जायटी की संभावना भी बढ़ सकती है।  
 
5. मुंह से बदबू : ब्रेकफास्ट नहीं करने से आपके मुंह में सलाइवा कम मात्रा में बनने लगता है और इस वजह से मुंह से बदबू आने लगती है, जो कि आपकी सोशल लाइफ को प्रभावित करती है। साथ ही सलाइवा कम बनने से आपकी ओरल हेल्थ प्रभावित होती है। इस कारण से कैविटी होने की संभावना या जीभ में इन्फेक्शन होने का खतरा होता है।