शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Pain Free Waxing Tips
Written By

वैक्सिंग के दर्द से बचने के 5 टिप्स, जरूर पढ़ें

वैक्सिंग के दर्द से बचने के 5 टिप्स, जरूर पढ़ें - Pain Free Waxing Tips
शरीर से अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वेक्सिंग एक प्रचलित तरीका है, लेकिन यह थोड़ा दर्द भरा हो सकता है। हालांकि इसके बावजूद वैक्सिंग का प्रयोग सबसे अधिक होता है क्योंकि इससे मृत त्वचा एवं हल्की टैनिंग भी निकल जाती है और स्किन स्मूद हो जाती है। रहा सवाल दर्द का, तो यह 5 टिप्स दर्द कम करने के लिए बेहतरीन हैं - 
 
 
1 वैक्सिंग के दर्द को कम महसूस करने का एक अच्छा तरीका यह है कि वैक्सिंग की शुरुआत हमेशा छोटे हिस्से से करें। जैसे हाथों की वैक्सिंग हाथ के पंजों या फिर कलाई से शुरू करें और पैरों की पंजों से।

 
2 दर्द कम करने का दूसरा अच्छा तरीका यह है कि आप त्वचा के बालों को कड़क होने से बचाएं और नर्म बनाए रखें, ताकि इन्हें निकालने में ज्यादा खिंचाव न हो। इसके लिए शैंपू से एक बार वॉश करके हाथों या पैरों को अच्छी तरह से पोंछ लें। 


3 ब्लेड या रेजर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। वरना आपके बालों की ग्रोथ कड़क होगी और वैक्सिंग में यह तकलीफदेह होगी। कई बार ग्रोथ कड़क होने पर वैक्स‍िंग के दौरान ब्लीडिंग की संभावना बढ़ जाती है।
 
4 महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि मासिकधर्म के समय वैक्सिंग कराने से बचें। इस समय संवेदनशीलता अधिक होती है जिससे आपको दर्द भी अधिक महसूस होगा और चिड़चिड़ाहट भी।
 
5 जिस दिन वैक्सिंग करना हो, त्वचा पर स्क्रब करें ताकि मृत त्वचा निकल जाए और त्वचा मुलायम हो जाए। इससे आप कम दर्द महसूस करेंगे। इसके अलावा उस दिन कॉफी का सेवन करने से भी बचें, क्योंकि कॉफी पीने से संवेदनशीलता बढ़ती है।