150 momos खाने से मौत, क्या overeating सच में ले सकती है जान?
हाल ही में एक खबर के अनुसार बिहार के एक युवक की ज्यादा मोमोज खाने से मौत हो गई है। खबर के अनुसार इस युवक ने अपने दोस्तों से 150 मोमोज खाने की शर्त लगाई थी। मोमोज खाने के बाद युवक की तबियत बिगड़ गई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। डॉक्टर ने मौत का कारण ओवर ईटिंग को बताया। सवाल ये है कि क्या ज्यादा खाने से भी इंसान की मृत्यु हो सकती है? चलिए जानते हैं पूरी जानकारी के बारे में..
क्या मोमोज खाने से हुई थी मौत?
डॉक्टर के अनुसार मोमोज हो या कोई भी अन्य चीज़ श्रमता से ज्यादा खाने पर आपकी तबियत खराब हो सकती है। इस केस में युवक ने 150 मोमोज खाए थे जो एक इंसान की श्रमता से कई अधिक ज्यादा है। ज्यादा खाने से पेट और फेफड़ों में प्रेशर बनता है जिससे तबियत खराब हो सकती है। ज्यादा खाने से सांस लेने में तकलीफ आती है क्योंकि शरीर में ऑक्सीजन बिलकुल रुक जाता है।
ज्यादा खाने के क्या हैं नुकसान?
1. डायबिटीज का खतरा: ज्यादा खाने से डायबिटीज का खतरा काफी बढ़ जाता है। ज्यादा खाने के कारण शरीर में शुगर और ग्लूकोस की मात्रा काफी अधिक बढ़ जाती है जो आपका शरीर डाइजेस्ट नहीं कर पाता है। ज्यादा खाने की वजह से आपके शरीर में इंसुलिन कम होने लगता है जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ता है।
2. हृदय के लिए है हानिकारक: ज्यादा खाना आपके हृदय के लिए हानिकारक है। ज्यादा खाने के कारण आपके फेफड़ों पर असर पड़ता है जिसके कारण आप ठीक से सांस नहीं ले पाते। साथ ही ज्यादा खाने के कारण आपका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो जाता है जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक की संभावना कई अधिक बढ़ जाती है।
3. नींद में समस्या: ज्यादा खाना खाने के कारण आपको नींद में समस्या आ सकती है। ज्यादा खाने के कारण पेट में एसिडिटी, गैस, भारीपन और बेचैनी की समस्या होती है। इन समस्या के कारण आपको ठीक से नींद नहीं आती है। साथ ही खाना न पचने के कारण आपको उल्टी या ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है।
4. दिमाग के लिए भी हानिकारक: ज्यादा खाना आपके दिमाग के लिए भी हानिकारक है। पेट व फेफड़ों पर प्रेशर पड़ने के कारण आपको ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी हो सकता है। साथ ही ज्यादा खाने के कारण आपके ब्रेन फंक्शन ज्यादा बेहतर तरीके से काम नहीं करते हैं। इसलिए ज्यादा खाने के कारण आप सुस्त महसूस करते हैं।
5. मोटापे का खतरा: ज्यादा खाने के कारण आपके शरीर में फैट जल्दी बढ़ता है। खाना डाइजेस्ट न होने के कारण आपके शरीर का फैट बढ़ने लगता है। साथ ही मोटापे के कारण भी आपको कई गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है।