गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. how to get rid of bad smell from clothes, read 10 tips
Written By

बारिश के मौसम में कपड़ों से आती है बदबू, इन टिप्स को करें फॉलो

बारिश के मौसम में कपड़ों से आती है बदबू, इन टिप्स को करें फॉलो - how to get rid of bad smell from clothes, read 10 tips
rainy season cloths care tips : हम चाहे कितनी ही कोशिश कर लें, बरसात के मौसम में कपड़ों को तेज धूप मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है, जिस वजह से कपड़ों में नमी बनी रहती है और उनमें बैक्टीरिया और फंगस पनपने लग जाते हैं, जो नमी वाले कपड़ों में bad smell पैदा करते हैं। अत: कपड़ों की बदबू या इस दुर्गंध को भगाने के लिए कुछ खास नुस्खे आजमा सकती हैं। 
 
आइए जानते हैं 10 खास टिप्स जिन्हें आजमा कर कपड़ों की बदबू को भगा कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं- 
 
1. बारिश के दिनों में पंखे के नीचे कपड़े सुखाना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। ऐसा करने से भी कपड़ों से बदबू नहीं आएगी। 
 
2. बारिश के मौसम में यदि कपड़े धोते समय आप नीबू के रस का इस्तेमाल करती है तो आपके कपड़ों से जहां बदबू नहीं आएगी, वही कपड़े फ्रेश भी रहेंगे।
 
3. आपको अपनी अलमारी में हमेशा कुछ नैफ्थलीन यानी कपूर की गोलियां भी डालकर रखनी चाहिए। यह कपड़ों को बदबू और कीड़ों से बचाने के लिए अच्छा उपाय है। 
 
4. कपड़ों को धोने के बाद आप उन्हें एक बार कपूर के पानी में भी खंगाल सकती हैं, उसके बाद पूरी तरह सूखा कर ही जमाएं। इससे कपड़ों की दुर्गंध से राहत मिलेगी।
 
5. कपड़े धोते समय आप पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल लें, इससे भी कपड़ों से आ रही बदबू दूर हो जाएगी।
 
6. कपड़ों को वैक्स पेपर या प्लास्टिक पेपर में फोल्ड करके अलमारी में रखने से वे सीधे अलमारी के संपर्क में नहीं आएंगे और खराब होने से बचेंगे।
 
7. सिले हुए नए कपड़े अगर आप बाजार से लेकर आए हैं तो तुरंत उन्हें अलमारी में न रखें। आप उन्हें तब तक बाहर की हवा लगने दें जब तक कि वे पूरी तरह से नमी रहित न हो जाएं।
 
8. कपड़े धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए ऐसी जगह का चयन करें, जहां भरपूर हवा आती हो। इससे कपड़ों में बदबू नहीं आएगी। 
 
9. कपड़ों को अलमारी में रखते समय उन्हें अखबार में भी लपेट कर रखा जा सकता है, यह नमी सोखने के लिए अच्छा है। 
 
10. बारिश के मौसम में कपड़ों को पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती और दुबारा बारिश शुरू हो जाने के डर से कई बार हम सभी आधे-अधूरे सूखे कपड़ों को उतार कर ही घड़ी कर देते हैं तो अब ऐसा बिलकुल भी न करें, क्योंकि कुछ समय बाद ही इनमें से बदबू आने लगती है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 
ये भी पढ़ें
rakshabandhan recipe: इस रक्षाबंधन पर बनाएं घेवर रबड़ी, अभी नोट करें रेसिपी