बार-बार मूड का चेंज होना हो सकता है Mental disorder? ऐसे करें पहचान
Mental disorder यानी कि दिमाग से जुड़े विकार जोकि विभिन्न प्रकार के होते है। आम व्यक्ति को भी कुछ छोटे-मोटे दिमागी विकार हो सकते हैं ,जिसे हो सकता है कि वे सामान्य मानते हो लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि वे सामन्य ही हो। कई बार कुछ सामान्य सी दिखने वाली आदतें मेंटल डिसओडर की ओर इशारा करती है। हम आपको बता रहे हैं ऐसे संकेतों के बारे में जो मेंटल डिसओडर (Mental disorder) की ओर पहला इशारा हो सकते हैं -