• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. health problems of using Leftover Cooking Oil
Written By

अगर आप एक बार इस्तेमाल हुए तेल में दोबारा खाना पकाती हैं? तो जान लीजिए गंभीर नुकसान

अगर आप एक बार इस्तेमाल हुए तेल में दोबारा खाना पकाती हैं? तो जान लीजिए गंभीर नुकसान - health problems of using Leftover Cooking Oil
अधिकांश लोग जब अपने घर में पूरियां, पापड़, पकोड़े आदि तलते हैं, तो उसके बाद कढ़ाई में बचे हुए तेल को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए अलग से रख देते है और अलगी बार दोबारा कुछ फ्राई करने व सब्जी पकाने के लिए इसी तेल का इस्तेमाल कर लेते हैं। यदि दूसरी बार भी इस तेल को तलने के लिए इस्तेमाल किया गया हो तब भी ज्यादातर लोग इसे तीसरी और चौथी बार भी इस्तेमाल करने के लिए अलग से रखते जाते हैं, जब तक कि तेल पूरा इस्तेमाल न हो जाएं। 
 
यदि आप भी ऐसा ही करते हैं तो सावधान हो जाइए। एक बार इस्तेमाल किए गए तेल को बार-बार इस्तेमाल करने से आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचता है। आइए, जानते हैं कैसे -  
 
* बार-बार तेल को गर्म करने से उसमें धीरे-धीरे फ्री रेडिकल्स का निर्माण होने लगता है।
* इस वजह से इस तेल में एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा समाप्त होने लगती है और कैंसर के कीटाणु जन्म ले लेते हैं।
* ऐसे तेल में बने भोजन को खाने से शरीर में कैंसर के कीटाणु भी चले जाते है। जिससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। 
* ऐसे तेल के सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ जाता है।
* इतना ही नहीं लोगों को एसिडिटी और दिल से संबंधित बीमारियां होने की आशंका भी बढ़ जाती है। व इसलिए कोशिश करें कि एक ही तेल को बार-बार इस्तेमाल न करें।