रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. different type of vaccine

जानिए कौन-कौन से टीके अपने बच्चों को जरूर लगवाएं

जानिए कौन-कौन से टीके अपने बच्चों को जरूर लगवाएं - different type of vaccine
आप सभी जानते हैं कि बच्चों के अच्छे स्वास्थ के लिए उन्हें टीके लगाना जरूरी होता है। तो आइए ये भी जान लें कि कौन-कौन से टीके उन्हें लगवाने चाहिए और ये विभिन्न टीके उन्हें किस-किस प्रकार की बीमारी से बचाते हैं।
 
1. पोलियो वैक्सीन : यह टीका बच्चों को पोलियो नाम की बीमारी से बचाता है। इस बीमारी में बच्चे अपंग हो जाते हैं। यह टीका उन्हें इस बीमारी से सुरक्षित रखता है।
 
2. बीसीजी वैक्सीन : यह टीका टीबी जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए लगाया जाता है।

 
3. हेपेटाइटिस बी वैक्सीन : यह टीका हेपेटाइटिस बी वायरस से होने वाले संक्रमण से बचाव करता है। हेपेटाइटिस बी वायरस के संक्रमण से लीवर में सूजन आ जाती है और पीलिया हो जाता है। इस वायरस का संक्रमण लंबे समय तक बना रहे तो लीवर कैंसर होने का खतरा भी बन जाता है।
 
4. डीपीटी वैक्सीन : यह टीका डिप्थेरिया (गलघोंटू), कुकर खांसी व टिटनस जैसे संक्रमण से आपके शिशु को बचाता है।

 
5. हिब वैक्सीन : यह टीका बच्चों को गलघोंटू, काली खांसी, टिटनस, हेपेटाइटिस-बी एच इंफ्लांजी-बी से सुरक्षित करता है। हिब बैक्टीरिया के संक्रमण से मष्तिष्क ज्वर जैसी घातक स्थिति बनती है।
 
यह वे कुछ टीके हैं जिन्हें आपके बच्चे को अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए। इसके अलावा भी अन्य जो भी टीके आपके डॉक्टर सलाह दें, वे भी जरूर लगवाएं।