शिशु के जन्म के बाद से ही विभिन्न टीके उन्हें लगवाने की सलाह आपके बड़े-बुजुर्ग व डॉक्टर आपको देने लगते हैं। तो आइए जानें कि क्यों आपके नन्हे-मुन्ने को टीके लगवाना जरूरी है और इसके उन्हें क्या फायदे मिलते हैं।
1. टीकाकरण कराने से बच्चों के शरीर में रोगप्रतिरक्षण विकसित होता है और उनकी रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।
2. वैक्सीनेशन से बच्चों में कई संक्रामक बीमारियों की वक्त रहते रोकथाम हो जाती है।