• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. 5 Health Benefits Of Rock Sugar or Mishri
Written By

गर्मी में रहती है नाक से खून बहने की शिकायत तो खाएं मिश्री

गर्मी में रहती है नाक से खून बहने की शिकायत तो खाएं मिश्री - 5 Health Benefits Of Rock Sugar or Mishri
आमतौर पर लोग भोजन के बाद मिश्री और सौंफ खाते हैं क्योंकि ये एक अच्छे माउथ फ्रेशनर का काम करता है। वैसे केवल मिश्री खाना भी सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आइए, आपको बताते हैं सिर्फ मिश्री खाने के 5 बेहतरीन फायदे -
 
1.अगर आपको खांसी-जुकाम हो जाएं, तो मिश्री के पाउडर में काली मिर्च का पाउडर और घी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें, और रात के समय इसका सेवन करें। ऐसा करने से आपको खांसी में आराम मिलेगा।
 
2.अगर आप नियमित तौर पर मिश्री का सेवन करेंगे तो शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर तो बढ़ेगा ही, साथ ही रक्त संचार भी बेहतर बना रहता है। 
 
3.मिश्री का सेवन सौंफ के साथ करने से पाचन बेहतर होता है, जो भोजन को आसानी पचाने में मदद करता है।
 
4.मिश्री खाने से न केवल मुंह का स्वाद बढ़ता है बल्कि ये एक एनर्जी बूस्टर भी है। इसके सेवन से मूड भी अच्छा रहता है।
 
5. जिन लोगों को नाक से खून आने की समस्या रहती है, तो उन्हें भी मिश्री खाते ही नाक से खून आने की समस्या में राहत हो जाती है। हालांकि, यह समस्या गर्मी के मौसम में होती है।