• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. 4 Symptoms which can be a sign of kidney damage
Written By

सावधान, ये 4 लक्षण किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं

सावधान, ये 4 लक्षण किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं - 4 Symptoms which can be a sign of kidney damage
किडनी इंसान के शरीर के मुख्य अंगों में से एक होती है। यह शरीर से वेस्ट को बाहर निकालने के अलावा भी बहुत महत्वपूर्ण कार्य करती है। यदि यह खराब होने लगे व ठीक तरह से काम करना बंद कर दे, तो आपको कई तरह की परेशानियों व बीमारियों को सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप किडनी खराब होने के कोई भी संकेत दिखने पर उन्हें नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
 
आइए, जानते हैं 4 ऐसे लक्षण जो किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं -
 
1. अगर आपके शरीर का वजन अचानक बढ़ने लगे, शरीर में सूजन रहने लगे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, यह किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है।
 
2. अगर आपको यूरिन कम आने लगे, तो इसका सीधा संबंध आपकी किडनी की कार्यक्षमता से हो सकता है।
 
3. अगर आपके शरीर में हीमोग्लोबिन कम बनने लगे, जिस वजह से आप एनीमिया के शिकार हो गए हो। तब इसका संबंध आपकी किडनी खराब होने से हो सकता है।
 
4. अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हो तो व्यक्ति को गर्मी के मौसम में भी ठंड लग सकती है। शरीर हमेशा ठंडा रह सकता है, नींद ज्यादा आ सकती है और प्यास भी बहुत लग सकती है।