मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. 3 amazing benefits of banana tea
Written By

केले की चाय के बारे में सुना है? फायदे जानकर आज से ही पीना शुरू कर देंगे

केले की चाय के बारे में सुना है? फायदे जानकर आज से ही पीना शुरू कर देंगे - 3 amazing benefits of banana tea
क्या आपने कभी केले की चाय के बारे में सुना है? बेशक बेहद कम लोग जानते होंगे केले की चाय और इससे होने वाले सेहत लाभ के बारे में। चलिए हम आपको बताते हैं केले की चाय बनाने का तरीका और इससे होने वाले लाभ - 
 
केले की चाय बनाने के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता होगी - 
 
1 मध्यम आकार का छोटा केला 
2 एक कप पानी 
3 दालचीनी का चूर्ण
 
विधि - केले की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी को उबालें और इसमें स्वादनुसार दालचीनी का चूर्ण मिलाएं। इसके बाद केले को छीलकर टुकड़े कर के उबलते हुए पानी में डाल दें। एक बार अच्छी तरह उबाली आ जाने के बाद इसे आंच से उतार लें और फिर छानकर गर्म या गुनगुना कर पिएं। 
 
लाभ - 1 पेट में दर्द हो या फिर पुराने से पुराना कब्ज हो, केले की चाय दोनों ही समस्याओं में कमाल का असर करती है और ये समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। 
 
2 नींद न आने की समस्या हो, तो केले की चाय बनाकर पीना फायदेमंद है। इसका सेवन करने पर आप आरामदायक नींद के रूप में जल्द असर देखेंगे । 
 
3  अगर आपको तनाव, डिप्रेशन आदि की समस्या है, तो यह भी इस चाय  के सेवन से हल हो जाएगी, क्योंकि यह सीधे दिमाग पर असर करती है और नर्वस सिस्टम को आराम देती है।