शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. Kejriwal's announcement, will also give free electricity up to 300 units in Gujarat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (14:24 IST)

केजरीवाल का चुनावी दांव, गुजरात में भी देंगे 300 यूनिट तक फ्री बिजली

Gujarat assembly elections 2022
अहमदाबाद। पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली धुआंधार सफलता के बाद दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल काफी उत्साहित हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने सूरत में ऐलान किया कि आप की सरकार बनने के बाद 300 यूनिट तक हर माह मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। 
 
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। केजरीवाल ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 3 महीने के भीतर 300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री देंगे।
 
इतना ही नहीं आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि राज्य में लोगों को 24 घंटे बिजली प्रदान की जाएगी साथ ही 31 दिसंबर तक का सारा पुराना बकाया बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
13 साल बाद इंसाफ! रिजर्वेशन टिकट में की थी ये गलती, उपभोक्ता आयोग ने रेलवे पर लगाया 50,000 का जुर्माना