मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. hardik Patel warns BJP
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (12:09 IST)

...तो छोड़ दूंगा पाटीदार आंदोलन, हार्दिक पटेल की भाजपा को चुनौती

...तो छोड़ दूंगा पाटीदार आंदोलन, हार्दिक पटेल की भाजपा को चुनौती - hardik Patel warns BJP
अहमदाबाद। पाटीदार अमानत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ईडर की चुनावी सभा में भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सत्तारूढ़ भाजपा सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र यदि भाजपा 10 सीटें भी जीत लेगी तो वह अपना आंदोलन वापस ले लेंगे। उल्लेखनीय है कि सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र में 54 सीटें दांव पर हैं।
 
उन्होंने साबरकांठा जिले के ईडर में कहा कि मैं सौराष्ट्र क्षेत्र में लंबे समय से चुनाव प्रचार कर रहा हूं और देखने में आया है कि यहां लोगों में भाजपा के प्रति काफी असंतोष है। ऐसे में उसे 10 सीटें भी नहीं मिल पाएंगी। 
 
दूसरी ओर कांग्रेस के समर्थन में ट्‍वीट कर हार्दिक ने कहा कि कोंग्रेस पार्टी के नेता (मणिशंकर अय्यर) ने गलत शब्द का इस्तेमाल किया और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे तब चुनाव प्रचार में हिंदुस्तान की बहू को बार गर्ल कहते थे, क्या वो ठीक था?
 
हार्दिक ने भाजपा द्वारा घोषणा पत्र जारी नहीं करने के मामले में आड़े हाथों लिया। गुजरात में विकास के साथ-साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं। साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगाँ कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र अपनी शैली में फेंक दीजिए।
ये भी पढ़ें
पूना के बाद हैदराबाद जारी करेगा स्थानीय निकाय बॉण्ड