• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Hardik Patel, Robert Vadra, Dinesh Bambhania
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (21:13 IST)

बड़ा खुलासा, रॉबर्ट वाड्रा से गुपचुप मिले थे हार्दिक पटेल

बड़ा खुलासा, रॉबर्ट वाड्रा से गुपचुप मिले थे हार्दिक पटेल - Hardik Patel, Robert Vadra, Dinesh Bambhania
गांधीनगर। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी दिनेश बांभणिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक ने दिल्ली में राबर्ट वाड्रा से गुपचुप मुलाकात की थी।


हार्दिक के साथ राजद्रोह के एक मामले में सह-आरोपी तथा अब भी पास के वरिष्ठ नेता दिनेश ने यहां पत्रकारों से कहा कि हार्दिक ने करीब चार माह पहले वाड्रा से दिल्ली में मुलाकात की थी। इसकी जानकारी बाद में उन्हें दी गई।

दिनेश ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बोटाद में नहीं हो सकी एक सभा के लिए पास को 81 लाख रुपए दिए थे और बाद में यह पैसा पाटीदार आंदोलन के शहीदों के परिजनों को दो अन्य लोगों को देने का फैसला हुआ था, पर ऐसा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे पर पाटीदार समाज को धोखा दिया है। वह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि अन्य पिछड़े वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण से छेड़छाड़ के बिना कांग्रेस कैसे पाटीदारों को इसका लाभ दिलाएगी। उन्होंने कहा कि हार्दिक का कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करना सही नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कंडोम के विज्ञापनों पर सरकार का बड़ा फैसला...