रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Condom, Condom advertisement
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 मार्च 2018 (16:24 IST)

कंडोम के विज्ञापनों पर सरकार का बड़ा फैसला...

कंडोम के विज्ञापनों पर सरकार का बड़ा फैसला... - Condom, Condom advertisement
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक अहम फैसले में टीवी चैनलों पर कंडोम के विज्ञापनों को लेकर पाबंदी की घोषणा करते हुए कहा है कि इसके विज्ञापन देर रात को ही प्रसारित किए जा सकेंगे, क्योंकि ये विज्ञापन बच्चों के देखने के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
 
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि अब कंडोम के विज्ञापन रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच ही प्रसारित किए जा सकेंगे। टीवी चैनलों को एक एडवाइजरी जारी कर मंत्रालय ने कहा कि कंडोम के ऐसे विज्ञापन जो एक खास आयु वर्ग के लोगों के लिए ही हैं और जो बच्चों के देखने लायक नहीं हैं, उनका प्रसारण नहीं किया जाए।
 
सरकार ने कहा कि उसका यह फैसला उन नियमों पर आधारित है, जिनके मुताबिक कोई विज्ञापन जो बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालता हो और गलत बातों में उनकी रुचि पैदा करता हो, उसे इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। (भाषा)