विधि संव्यवसायिकों की भर्ती
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा विधि संव्यवसायिकों की भर्ती पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। कुल रिक्तियाँ : 18। आयु सीमा : पदानुसार भिन्न-भिन्न। शैक्षणिक योग्यता : विधि स्नातक। आवेदन की अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 09। आवेदन कहाँ करें : अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि., एचपीईपी, रामचन्द्रपुरम, हैदराबाद-32। विस्तृत विवरण के लिए 31 अगस्त से 6 सितंबर, 09 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।