• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. क्या तुम जानते हो?
  6. सामान्य ज्ञान - कैसी थी दुनिया की पहली पेंसिल
Written By WD

सामान्य ज्ञान - कैसी थी दुनिया की पहली पेंसिल

क्या तुम जानते हो?

General Knowledge | सामान्य ज्ञान - कैसी थी दुनिया की पहली पेंसिल
ND
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आपकी पढ़ाई की साथी आपकी पेंसिल का सबसे पहला रूप कैसा था? दुनिया की पहली पेंसिल ग्रेफाइट छड़ों का एक गुच्छा मा‍त्र थी जिन्हें एक डोरी से बांधा गया था। इसके बाद किसी ने सोचा कि ग्रेफाइट छड़ को एक लकड़ी की खोखली छड़ के अंदर रखना चाहिए।

जोसेफ रिचेंडॉरफर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने पेंसिल के टॉप पर रबर लगाने के बारे में सोचा। ताकि लिखते वक्त हुई गलतियों को आसानी से ठीक किया जा सके।

क्या आप जानते हैं कि आपकी एक पेंसिल से आप 35 मील लंबी लाइन खींच सकते हैं या अंग्रेजी के 50,000 शब्द लिख सकते हैं।