जानिए पक्षियों के बारे में मजेदार बातें...
* ऐसा कौन-सा पंछी है, जो जमीन पर कभी पैर नहीं रखता। उसका क्या नाम है और कहां पर पाया जाता है?-
हरियल नाम का पंछी, जो उप्र (भारत) में पाया जाता है* विश्व का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है?-
डक हाक 180 मील प्रति घंटे की रफ्तार* विश्व का सबसे छोटा पक्षी है?-
हमिंग बर्ड।* विश्व में सबसे बातूनी पक्षी कौन है?-
प्रडूल नाम का भूरे रंग का नर तोता (अफ्रीका)* विश्व में कौन-सा ऐसा पक्षी था, जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ जाता था। उसका क्या नाम था और कहां पाया जाता था?-
सहदूल या उकाब पंछी (सोवियत रूस)* विश्व में कौन-सी चिड़िया के पंख 9 रंग के होते हैं और कहां पाई जाती है?-
पिट्टा चिड़िया (ऑस्ट्रेलिया)* विश्व में ऐसा कौन-सा पक्षी है, बाघ की तरह बोलता है और कहां पाया जाता है?-
बिटर्न पक्षी (दक्षिण अमेरिका)* विश्व में काले रंग के हंस किस देश में पाए जाते हैं?-
ऑस्ट्रेलिया