बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. चुनाव घोषणापत्र
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 7 अप्रैल 2014 (17:39 IST)

भाजपा का वादा : बुलेट ट्रेन व 100 नए शहर

भाजपा का वादा : बुलेट ट्रेन व 100 नए शहर -
FILE
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने पर देश में तेज गति की बुलेट ट्रेनें शुरू करने, 100 नए आधुनिक शहरों की स्थापना तथा माल परिवहन और औद्योगिक परिवहन गलियारों का निर्माण कार्य तेज करने का वादा किया है ताकि बुनियादी ढांचे में सुधार हो और रोजगार के अवसर बढ़ें।

पार्टी ने सोमवार को जारी अपने ‘चुनाव घोषणा पत्र 2014’ में कहा है कि यदि वह चुनाव में सफल रही तो वह अधिक गति वाले ट्रेन नेटवर्क (बुलेट ट्रेन) के लिए ‘हीरक चतुर्भुज परियोजना’ शुरू करेगी।

घोषणा पत्र में कहा गया है कि मालवहन गलियारों और औद्योगिक गलियारों का निर्माण कार्य तेज किया जाएगा जिससे व्यक्तियों और माल-असबाब की आवाजाही तेज होगी। पार्टी ने कहा है कि इस काम में निजी-सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि निजी संसाधनों और विशेषज्ञता का भी लाभ उठाया जा सके।

इसमें कहा गया है कि भाजपा की सरकार शहरीकरण को खतरे के बजाय अवसर के रूप में स्वीकार करेगी और भारत में ‘नगरीय उत्थान’ के लिए परिवहन और आवास निर्माण के क्षेत्र में पहल की जाएगी। घोषणा पत्र में कहा गया है कि हम 100 नए शहरों के निर्माण की पहल करेंगे।

इन शहरों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे का प्रयोग होगा और इनके निर्माण में ‘टिकाऊपन’, ‘घर और कार्यस्थल में समीपता’ जैसी अवधारणों पर ध्यान होगा और हर शहर की अपनी कुछ विशेषता होगी।

पार्टी की सरकार शहरी विकास में एकीकृत पर्यावास विकास की अवधारणा अपनाएगी तथा जुड़वां शहरों एवं सैटेलाइट कस्बों के विकास की पहल की जाएगी। (भाषा)