गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. pTron Reflect Callz Smartwatch
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (19:36 IST)

899 रुपए की pTron की धमाकेदार 'रिफ्लेक्ट कॉल्ज' स्मार्टवॉच, जानिए फीचर्स

899 रुपए की pTron की धमाकेदार 'रिफ्लेक्ट कॉल्ज' स्मार्टवॉच, जानिए फीचर्स - pTron Reflect Callz Smartwatch
किफायती डिजिटल लाइफस्टाइल, ऑडियो और वियरेबल्स एसेसरीज बनाने वाली कंपनी पीट्रॉन (pTron) ने स्मार्टवॉच सेगमेंट के तहत अपने नवीनतम उत्पाद को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 899 रुपए है।
 
कंपनी ने आज यहां कहा कि मेड इन इंडिया ब्रांड पीट्रॉन अपनी नवीनतम इनोवेशन रिफ्लेक्ट कॉल्ज स्मार्टवॉच के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित है।
 
एक अभिनव डिजाइन और प्रोफेशनल-ग्रेड फीचर्स को शामिल करते हुए रिफ्लेक्ट कॉल्ज स्मार्टवॉच बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है, जो एडवांस्ड फीचर्स, बेहतर सुविधा और शानदार मनोरंजन अनुभव प्रदान करती है। 
 
इस प्रकार पीट्रॉन बेहद वाजिब कीमत पर 'मेड इन इंडिया' विरासत को गर्व के साथ आगे बढ़ा रहा है।
 
उसने कहा कि वियरेबल फैशन-फ्रेंडली खूबियों के साथ बिल्ट-इन गेम्स, फुल-टच लार्जेस्ट एचडी डिस्प्ले और मैटेलिक एवं सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। Edited by :  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
रावण की ससुराल से आए घी से होगी अयोध्या में रामलला की पहली आरती