गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Samsung Galaxy F34 with 120Hz display and 6,000mAh battery confirmed to launch in India soon
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 जुलाई 2023 (17:11 IST)

Samsung Galaxy F34 : सैमसंग का अब तक सबसे सस्ता फोन, 2 दिन साथ देगी धांसू फोन की बैटरी

Samsung Galaxy F34 : सैमसंग का अब तक सबसे सस्ता फोन, 2 दिन साथ देगी धांसू फोन की बैटरी - Samsung Galaxy F34 with 120Hz display and 6,000mAh battery confirmed to launch in India soon
Samsung Galaxy F34  : Samsung ने इस महीने की शुरुआत में Galaxy M34 5G को बाजार में उतारा था। अब कंपनी ने F-सीरीज के नए मोबाइल Galaxy F34 5G को भारतीय बाजार में लॉन्स करने का ऐलान किया है। दमदार बैटरी के साथ ही स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा भी होगा। हालांकि कंपनी के इसकी लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह सस्ता स्मार्टफोन होगा।
Samsung Galaxy F34 5जी स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आएगा। बैटरी फुल चार्ज में 2 दिन तक चलेगी। स्मार्टफोन में वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी जैसे फीचर्स होंगे। बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी।
 
Galaxy F34 5G में 120Hz का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स होगी। इसमें यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
 
कैसा होगा कैमरा : स्मार्टफोन 50MP का कैमरा भी मौजूद होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करेगा। इससे यूजर शेक-फ्री फोटो क्लिक करने के साथ वीडियो शूट कर सकेंगे। 
 
स्मार्टफोन के कैमरे में सिंगल टेक फीचर दिया जाएगा। इसकी विशेषता यह होगी कि यह सिंगल शॉट में 4 वीडियो और फोटो क्लिक करेगा। इसके साथ ही, कैमरा में फन मोड भी मिलेगा, जिसमें 16 अलग-अलग इन-बिल्ट लेंस का इस्तेमाल किया गया है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट का अनोखा फैसला, झगड़ा करने वाले 2 परिवारों को 400 पौधे रोपने का निर्देश