New JioBook : जियो ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता लैपटॉप, 11.6 इंच की स्क्रीन, octa-core chipset, 4G कनेक्टिविटी
jio book
भारत की पहली लर्निंग बुक
ताकतवर 4जी जियोबुक
5 अगस्त होगी बिक्री
Jio launches new JioBook : रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) अब सस्ता लैपटॉप लेकर आया है। नई जियोबुक (New JioBook) से अब बाजार में तहलका मचने वाला है। इसे ऑनलाइन स्टोर में या फिर अमेजन से खरीदा जा सकता है। लैपटॉप की कीमत 16,499 से शुरू होगी। इस लर्निंग बुक में कई खूबियां हैं। यह भारत की पहली लर्निंग बुक है। 5 अगस्त से इसकी बिक्री शुरू होगी। इसमें शानदार गेमिंग फीचर्स भी मिलेंगे।
क्या हैं फीचर्स : जियोबुक में एडवांस जियो ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी डिज़ाइन स्टाइलिश और फीचर कनेक्टेड हैं। जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए सीखने का एक अलग ही अनुभव होगी।
ऑनलाइन के लिए बेहतरीन : ऑनलाइन क्लास में हिस्सा लेना हो, कोड सीखना हो या फिर कोई नया काम सीखना हो – जैसे योग स्टूडियो शुरू करना या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग, जियोबुक ऐसे कई काम करने में आपकी मदद कर सकती है।
Hardware Features of JioBook
Cutting edge operating system - JioOS
4G and Dual-band WiFi connectivity
Ultra slim, super light (990grams) and modern design
Powerful octa-core chipset for smooth multitasking
11.6” (29.46CM) anti-glare HD display
Infinity keyboard and large multi-gesture trackpad
Inbuilt ports like USB, HDMI and audio
कई एडवांस फीचर्स : JioBook में कई एडवांस फ़ीचर हैं और कनेक्ट करने के कई तरीके हैं। जियोबुक, सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव होगा, लोगों के लिए विकास के नए तरीके लाएगी और आपको नई स्किल भी सिखाएगी।
4 जी LTE और डुअल बैंड वाय-फ़ाय से जुड़ सकती है जियोबुक। भारत के कोने-कोने में बिना किसी समस्या के इंटरनेट के जरिए सीखने का ये आसान तरीका है।