रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Ptron Bassbuds Wave Launched In India With 40 Hours Of Playtime: More Details Here
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मई 2022 (18:50 IST)

999 में मिल रहे हैं pTron बासबड्स वेव ईयरबड्स, 40 घंटे का प्लेटाइम

PTron
किफायती ऑडियो एसेसरीज निर्माता पीट्रॉन ने आज अपनी बासबड्स ट्रू-वायरलेस ईयरबड लाइन में बासबड्स वेव के रूप में नेक्स्ट जनरेशन के प्रोडक्ट को लांच किया।

कंपनी के मुताबिक बेस्ट-इन-क्लास 50एमएस ऑडियो और वीडियो सिंक के लिए लो लेटेंसी, डीएसपी एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसलिंग, 40 घंटे का प्लेटाइम और कॉलिंग एवं संगीत अनुभव आदि की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 1299 रुपये है लेकिन कंपनी आमंत्रण मूल्य के तौर पर अभी यह 999 रुपए के दे रही है।

कंपनी ने दावा किया कि फिन-शेप्ड डिजाइन के साथ बासबड्स वेव घंटों तक हाई-एंड ऑडियो प्लेबैक के लिए सुरक्षित और आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करता है।

इसका एर्गोनॉमिक आकार स्वाभाविक रूप से कान में समायोजित हो जाता है, जो एक सुरक्षित और आरामदायक फिटिंग को सुनिश्चित करता है।
ये भी पढ़ें
बिगड़ती मेंटल हेल्थ से बढ़ती हिंसा, अमेरिका से लेकर भारत तक हेट क्राइम में इजाफा